कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कमलनाथ को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मनोनीत किए जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ इस पद की दौड़ में आगे हैं.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद ने कहा, 'वरिष्ठता के आधार पर कमलनाथ पहली पसंद हैं.' सांसद ने यह भी कहा कि कांग्रेस संसदीय दल के प्रमुख विपक्ष का नेता मनोनीत करने के पहले अन्य बातों का भी ध्यान रखेंगे.
कमलनाथ संसद में लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान, नेशनल पीपुल्स पार्टी के पी.ए. सांगमा के साथ सबसे वरिष्ठ सदस्यों में हैं. ये सभी नौवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं.