scorecardresearch
 

भारत में रहते हैं कमला हैरिस के रिश्तेदार, उम्मीदवारी पर मां को दिया क्रेडिट

कमला हैरिस अब अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने की रेस में हैं. डेमोक्रेट्स की ओर से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद भारतीय मूल के लोगों में उत्साह है.

Advertisement
X
भारतीय मूल की अमेरिकी नेता कमला हैरिस
भारतीय मूल की अमेरिकी नेता कमला हैरिस

Advertisement

  • अमेरिकी चुनाव में हुई भारत की एंट्री
  • भारतीय मूल की कमला हैरिस VP कैंडिडेट

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बार का चुनाव खास होने जा रहा है क्योंकि अब भारत से भी कनेक्शन जुड़ गया है. डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. कर्नाटक के बेंगलुरु में कमला हैरिस के रिश्तेदार रहते हैं, जो इस ऐलान से काफी खुश हैं.

बेंगलुरु में कमला हैरिस की रिश्तेदार डॉ. सरला गोपाल रहती हैं, उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि ये खबर सुनकर परिवार काफी खुश है और इसका सारा क्रेडिट कमला की मां को जाता है. उन्होंने बताया कि कमला कई बार चेन्नई आई है, कुछ साल पहले भी यहां का दौरा किया था. सरला गोपाल के मुताबिक, कमला हैरिस जब भी भारत आती हैं तो परिवार के लोगों से जरूर मिलती हैं.

Advertisement

US: भारतीय मूल की कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, ओबामा ने भी की जमकर तारीफ

सरला गोपाल के मुताबिक, जब कमला हैरिस अमेरिका में सीनेटर बनी थीं तब वो भी अमेरिका गई थीं और उनके साथ ही रही थीं. गौरतलब है कि डेमोक्रेट्स की ओर से जो बिडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुना है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कमला हैरिस के उम्मीदवार बनने पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीय काफी खुश हैं. कमला हैरिस काफी स्मार्ट हैं और हर मूल के लोगों में उनकी पहुंच है. अब जब वो इतने बड़े पद के लिए उम्मीदवार बनी हैं तो आने वाली पीढ़ी जो अमेरिका में है उनके लिए नए लक्ष्य तैयार होंगे और प्रेरणा मिलेगी.

अमेरिका में इस साल नवंबर में तीन तारीख को चुनाव होना है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना संकट के कारण चुनाव टल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कमला हैरिस ने भी अपने कैंपेन की शुरुआत राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए की थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस लिया और जो बिडेन का समर्थन किया.

Advertisement
Advertisement