मुंबई के कमला मिल अग्निकांड के फरार आरोपी युग टुली को हैदराबाद में देखा गया है. युग टुली हैदराबाद एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ सीसीटीवी में नजर आया. बता दें कि मुंबई में 29 दिसंबर को हुए पब अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मोजो पब के मालिकों को आरोपी बनाया गया है.
कोर्ट में दे रखी है अग्रिम जमानत अर्जी
युग टुली मोजो पब के मालिकों में से एक है और उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दे रखी है. खबर मिली है कि युग नागपुर से कार के जरिए हैदराबाद पहुंचा था. मुंबई पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट के रिकॉर्ड चेक कर बताया है कि फिलहाल युग टुली के देश से बाहर जाने के सबूत नहीं मिले हैं. वहीं मोजो पब का एक और मालिक युग पाठक सरेंडर कर चुका है.
हैदराबाद जाने की मिली थी सूचना
पुलिस ने पहले इस मामले में 1 अबव पब मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया था. हालांकि, फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के बाद मोजो के मालिकों पर भी केस दर्ज किया गया. मुंबई पुलिस को युग टुली के महाराष्ट्र से तेलंगाना जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम हैदराबाद रवाना हो गई, लेकिन हैदराबाद से टुली की बजाए उसकी सीसीटीवी फुटेज ही हाथ लगी.