मुंबई में बीती रात पब में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है. कहा जा रहा है कि पब में आग बुझाने का कोई यंत्र काम नहीं कर रहा था. इस हादसे पर अभी तक की प्रतिक्रियाएं...
आग से निपटने का इंतजाम ना होना दुखद
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा मैंने इस मुद्दे पर दो बार मुख्यमंत्री से बात की है, घायलों को बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश जारी है. ये बहुत बड़ी गलती है कि वहां पर आग से निपटने का कोई इंतजाम नहीं हुआ था. किरीट सोमैया ने जो कहा है चूंकि वे स्थानीय सांसद हैं, इसलिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में ऐसा हादसा बहुत साल बाद हुआ है, यह काफी दुखद है.
मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने कहा है कि पब में आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा बीजेपी सांसद किरीट सौमेया ने कहा कि पब अवैध तरीके से बना हुआ था, इस हादसे के लिए बीएमसी जिम्मेदार है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. राहुल ने मराठी भाषा में ट्वीट किया. राहुल ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मुंबई मधील कमला मिल्स कंपाऊंडमध्ये भीषण आग लागून अनेकांना आपले प्राण गमवावे लागले ही अत्यंत दुर्दैवी घटना आहे.
पीडितांच्या कुटुंबियांच्या दुःखात मी सहभागी आहे.
या घटनेची त्वरीत चौकशी करून दोषींना कठोर शिक्षा झाली पाहिजे.#KamalaMills
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 29, 2017
केंद्रीय मंत्री अनंत गीते का कहना है कि कमला मिल के कैंपस में बने पब में जो आग लगी है, वो दुखद घटना है. उसकी जांच हो रही है. कहां पर लापरवाही हुई वह सब देखा जा रहा है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. अनंत गीते का कहना है कि अगर कहीं भी खामियां थीं, और नॉर्मस को फॉलो नहीं किया गया. वह सब सब देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पबों की जांच की जाएगी.
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है. मामले में पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत एफआईआर दर्ज की है.
कहा जा रहा है कि रेस्तरां के पास रूफ टॉप रेस्तरां का लाइसेंस नहीं था, उन्होंने अपने आप ही वो बार चला रखा था. शायद यही कारण था कि वहां पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था. इसके अलावा एक आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा है कि वह इस इलाके में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. यहां पर खुशबू नाम की लड़की की बर्थडे पार्टी चल रही थी, इसी कारण यहां पर काफी भीड़ थी. हादसे में खुशबू की भी मौत हो गई है.