कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की राहुल गांधी पर टिप्पणी से विवाद पैदा होने के एक दिन बाद उनके सहयोगी गुरुदास कामत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का बचाव किया है. गुरुदास कामत ने कहा है कि नेता के तौर पर राहुल गांधी का आकलन करने के लिए उनके काम की शैली की अन्य से तुलना नहीं की जा सकती.
कामत ने कहा, 'हर किसी के काम करने की अलग शैली होती है. लोग जानते हैं कि नए युवा नेता के तौर पर राहुल गांधी देश के सामने उभरकर आए हैं. आप उनके काम की शैली की तुलना अन्य से करते हुए यह नहीं कह सकते कि उनमें नेतृत्व का गुण नहीं है या वह कोई जिम्मेदारी नहीं उठा सकते.'
गुजरात में कांग्रेस के प्रभारी कामत हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के मद्देनजर चिंतन शिविर में बोल रहे थे. कामत ने कहा कि मीडिया ने राहुल पर दिग्विजय सिंह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने कहा, 'उनकी (राहुल गांधी की) छवि पर किसी ने कोई बयान नहीं दिया है. दिग्विजय सिंह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और कल शाम में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मीडिया में जो कुछ भी आया, उनका वह मतलब नहीं था.'