scorecardresearch
 

कंधार विमान अपहण मामला :बांग्लादेश से सम्पर्क करेगा भारत

भारत ने मंगलवार को कहा कि वह बांग्लादेश सरकार से उस व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के बारे सम्पर्क करेगा जिसने 1999 के आईसी-814 विमान अपहरण मामले में शामिल होने का दावा किया है.

Advertisement
X

भारत ने मंगलवार को कहा कि वह बांग्लादेश सरकार से उस व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के बारे सम्पर्क करेगा जिसने 1999 के आईसी-814 विमान अपहरण मामले में शामिल होने का दावा किया है.

Advertisement

अपहरण के एक मुख्य साजिशकर्ता एवं जैश ए मोहम्मद आतंकी को बांग्लादेश में गिरफ्तार किये जाने संबंधी खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा ‘हम निश्चित तौर पर बांग्लादेश की सरकार से सम्पर्क करेंगे और स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.’

उन्होंने कहा ‘और अगर उस व्यक्ति की पहचान वही है जिसकी हम अपहरण के बाद से ही तलाश कर रहे हैं, हम निश्चित तौर पर इस विषय को बांग्लादेश की सरकार के साथ उठायेंगे.’ खबरों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने बिलाल हुसैन उर्फ नानू मंडल को गिरफ्तार किया है और वह 24 दिसंबर 1999 को एयर इंडिया के विमान आईसी 814 के अपहरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संदिग्ध है.

Advertisement
Advertisement