जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने तुलगक लेन स्थित उनके आवास पर पहुंच गए हैं.
बीते हफ्ते कन्हैया कुमार की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी मुलाकात होनी थी. लेकिन काफी समय तक कन्हैया का इंतजार करने के बाद अरविंद केजरीवाल को यह मीटिंग रद्द करनी पड़ी. हालांकि बाद में यह बताया गया कि कन्हैया ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से सीएम केजरीवाल से मिल नहीं पाए. लेकिन उन दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. दोनों के बीच इसी हफ्ते मुलाकात होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.