scorecardresearch
 

नहीं रहे आदर्श घोटाले के आरोपी गिडवानी

आदर्श आवास घोटाले में आरोपी व्यवसायी व पूर्व कांग्रेस नेता कन्हैयालाल गिडवानी का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 साल के थे.

Advertisement
X
कन्हैयालाल गिडवानी
कन्हैयालाल गिडवानी

आदर्श आवास घोटाले में आरोपी व्यवसायी व पूर्व कांग्रेस नेता कन्हैयालाल गिडवानी का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 61 साल के थे.

Advertisement

गिडवानी को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ की समस्या के बाद दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गिडवानी ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली.

पूर्व विधायक व महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता गिडवानी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलाबा में आदर्श आवास सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में पिछले साल मार्च में गिरफ्तार किया था.

गिडवानी पर इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए वित्तीय सलाहकार जे. के. जगियासी को 1.25 करोड़ रुपये देने का आरोप था.

गिडवानी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया था और उनसे दूरी बना ली थी.

Advertisement
Advertisement