scorecardresearch
 

कर्नाटक कैबिनेट में फेरबदल के बाद विरोध जारी, एक विधायक ने सौंपा इस्तीफा

कर्नाटक कैबिनेट में भारी फेर-बदल के बाद बर्खास्त हुए मंत्रियों और उनके समर्थकों का सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में कन्नड़ अभिनेता अंबरीश ने विधायक पद से इस्तीफा भी सौंपा है.

Advertisement
X
कन्नड़ फिल्म अभिनेता और आवास मंत्री रहे अंबरीश
कन्नड़ फिल्म अभिनेता और आवास मंत्री रहे अंबरीश

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अब पार्टी में उठे विरोध को दबाने की कोशिश में लगे हैं. गौरतलब है कि बीते रविवार को ही सिद्धारमैया ने कैबिनेट से 14 मंत्रियों को हटाकर 13 नए चेहरे शामिल किए हैं.

अंबरीश का इस्तीफा नामंजूर
मंत्रिमंडल में इस भारी फेर-बदल के बाद कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक इकाई में हटाए गए मंत्रियों की ओर से विरोध दर्ज कराया जा रहा है. कन्नड़ फिल्म अभिनेता और आवास मंत्री रहे अंबरीश ने कैबिनेट से हटाए जाने के बाद सोमवार को विधायक पद से अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे डिप्टी स्पीकर ने फिलहाल मंजूर नहीं किया है.

समर्थकों का विरोध जारी
अंबरीश समेत मंत्री पद से हटाए गए अन्य मंत्रियों के समर्थकों ने दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान नारेबाजी के साथ सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया. वी श्रीनिवास प्रसाद, बाबूराव चिंचासुर और कमरूल इस्लाम के समर्थकों का विरोध गुलबर्ग, मंड्या, मैसूर और बेंगलुरु में सोमवार को भी जारी रहा.

Advertisement

सिनेमा बंद का ऐलान
विजयनगर से विधायक एम कृष्णप्पा के समर्थकों ने प्रदर्शन के दौरान बेंगलुरु में एक मेट्रो स्टेशन पर साइन बोर्ड को क्षति पहुंचाई.कन्नड़ फिल्म चैंबर्स ने अभिनेता अंबरीश की बर्खास्तगी के विरोध में सिनेमा बंद का ऐलान किया, तो अभिनेता के प्रशंसकों ने मंड्या में काफी हंगामा किया.

'सिद्धारमैया ने दिया धोखा'
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्व मंत्री रहे वी श्रीनिवास प्रसाद ने सिद्धारमैया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें राजद्रोही तक कह दिया. प्रसाद ने कहा कि सिद्धारमैया को इस फेर-बदल की कीमत चुकानी पड़ेगी और उन्होंने धोखा दिया है.

Advertisement
Advertisement