scorecardresearch
 

कातिल लड़की ने कानपुर के डॉक्टर का गुप्तांग उसकी बीवी को कुरियर के जरिए भेजा

रविवार को कानपुर के एक होटल में डॉक्टर की गुप्तांग कटी लाश मिली थी. 42 साल के सरकारी डॉक्टर एक 22 साल की लड़की के साथ होटल पहुंचे थे. मंगलवार को डॉक्टर के घर पर एक कुरियर पहुंचा, जिसमें डॉक्टर का कटा हुआ गुप्तांग रखा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रविवार को कानपुर के एक होटल में डॉक्टर की गुप्तांग कटी लाश मिली थी. 42 साल के सरकारी डॉक्टर एक 22 साल की लड़की के साथ होटल पहुंचे थे. मंगलवार को डॉक्टर के घर पर एक कुरियर पहुंचा, जिसमें डॉक्टर का कटा हुआ गुप्तांग रखा था. पुलिस ने इसे डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.कुरियर कंपनी वालों ने इस पार्सल को भेजने वाले का जो हुलिया बताया है, वह उस लड़की से मैच करता है, जो डॉक्टर के साथ होटल में देखी गई थी.

Advertisement

डॉक्टर को गुप्तांग काट कर मारा. पढ़ें वारदात की पहली खबर
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की हत्या में शक की सुई उस लड़की पर अटकी है, जो होटल स्टाफ के मुताबिक अकसर डॉक्टर से साथ वहां आती थी. घटना वाले दिन वह शाम तक डॉक्टर के साथ मौजूद थी. फिर जब वेटर कमरे में पहुंचा, तो उसने देखा कि लड़की नदारद है और डॉक्टर फर्श पर खून से सना पड़ा है. उसकी गर्दन पर कट मार्क थे, गुप्तांग काटा गया था, होठों को स्टेपलर से बंद किया गया था और कमरे की दीवार पर खून से लिखा था, प्रकृति से छेड़छाड़ करोगे तो यह अपने ढंग से हिसाब बराबर करेगी.

मंगलवार को पहुंचे कुरियर के बारे में कानपुर देहात के एसपी केएस सिंह ने बताया कि जब यह पैकेज डिलीवर होने जा रहा था, तभी कुरियर बॉय ने इसकी सतह पर खून उभरता देखा. उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कुरियर खोलकर देखा और फिर इसे लैब भेजने के लिए सीज कर दिया. अब इसे लखनऊ भेजा गया है, ताकि डीएनए टेस्ट से यह स्थापित हो सके कि यह डॉक्टर का ही गुप्तांग है.

Advertisement

उधर डॉक्टर के भाई ने एक दूसरे डॉक्टर, होटल के मैनेजर और तीन अन्य होटल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसके मुताबिक धारदार हथियार से शरीर कटने की वजह से बहुत ज्यादा खून बह गया और इसी के चलते डॉक्टर की मौत हो गई। जांच में लगी पुलिस को कुरियर कंपनी के बुकिंग क्लर्क ने बताया कि एक तकरीबन 20-22 साल की लड़की आई थी. उसने सलवार सूट पहन रखा था. उसी ने यह पार्सल बुक करवाया.

 

Advertisement
Advertisement