scorecardresearch
 

रेल हादसे हैं आतंकी साजिश? मोदी के बयान से सहमत नहीं UP के ये अफसर

यूपी की रेलवे पुलिस के चीफ गोपाल गुप्ता ने बताया कि कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के पीछे आतंकी साजिश नहीं थी. गुप्ता का दावा था कि ये रेललाइन की खराब हालत का नतीजा था और दुर्घटनास्थल से विस्फोटकों का कोई सबूत नहीं मिला है.

Advertisement
X
क्या आतंकी साजिश का नतीजा हैं हालिया ट्रेन हादसे?
क्या आतंकी साजिश का नतीजा हैं हालिया ट्रेन हादसे?

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के लोगों को ये बताने से नहीं चूक रहे हैं कि रेल की पटरियों पर भी दहशत का साया बरकरार है और कानपुर ट्रेन हादसे की वजह आतंकी साजिश थी. लेकिन उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस की राय कुछ अलग है.

'आतंकी साजिश का सबूत नहीं'
मंगलवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के सभी राज्यों की रेलवे पुलिस के महानिदेशकों की बैठक बुलाई थी. बैठक में यूपी की रेलवे पुलिस के चीफ गोपाल गुप्ता ने बताया कि कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने के पीछे आतंकी साजिश नहीं थी. गुप्ता का दावा था कि ये रेललाइन की खराब हालत का नतीजा था और दुर्घटनास्थल से विस्फोटकों का कोई सबूत नहीं मिला है.

सूत्रों की मानें तो जिस वक्त गोपाल गुप्ता ने ये बातें कहीं, सुरेश प्रभु बैठक में मौजूद नहीं थे. हालांकि रेलवे के दूसरे आला अधिकारी उनकी बात को काट नहीं पाए. बाद में गुप्ता ने भी मीडिया के सामने सफाई पेश की. उनका कहना था कि रेलवे ने सिर्फ शुरुआती जांच की थी और आगे की पड़ताल एनआईए के जिम्मे है.

Advertisement

सरकार का दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को गोंडा में एक चुनावी रैली के दौरान दावा किया था कि कानपुर में ट्रेन हादसे के पीछे आतंकियों का हाथ था. उन्होंने गोंडा के लोगों को इस तरह की आतंकी साजिश से सचेत रहने के लिए भी कहा था. इससे पहले रेलमंत्री भी आशंका जता चुके हैं कि देश में हुए कुछ हालिया रेल हादसे आतंकियों की करनी हो सकते हैं. फिलहाल एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement