scorecardresearch
 

कानपुर विवि ने छात्राओं के जींस पहनने पर रोक लगाई

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में चार महिला कॉलेजों ने अपनी छात्राओं को कैंपस में जींस पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है. कॉलेजों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदातें रोकने का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है.

कानपुर विश्‍वविद्यालय से संबद्ध दयानंद डिग्री कॉलेज (डीडीसी), आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (एएनडीसी), सेन बालिका कॉलेज (एसबीसी) और जौहरी डिग्री कॉलेज (जेडीसी) ने हाल ही में अपनी बैठक के बाद छात्राओं के जींस पहनने पर रोक लगाने का फैसला किया.

डीडीसी की प्रिंसिपल मीता जमाल ने कहा कि जब कॉलेज में क्लास खत्म हो जाते हैं तो लड़के गेट के अंदर दाखिल हो जाते हैं और छात्राओं के साथ अशोभनीय बर्ताव करते हैं, खासकर उन छात्राओं के साथ जो चुस्त जींस पहनती हैं. ऐसा हर दिन होता है.

उन्होंने कहा कि कॉलेज गेट के बाहर छेड़छाड़ की कई घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद हमने छात्राओं के कैंपस में जींस पहनने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया. कॉलेज अथॉरिटी ने इस संबंध में मंगलवार को नोटिस जारी किया है, जिसे सभी विभागों के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है.

Advertisement
Advertisement