scorecardresearch
 

भारतीय की मौत पर US गवर्नर की मोदी को चिट्ठी, कहा- नफरत के लिए जगह नहीं

अमेरिकी प्रांत कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पिछले महीने भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर गहरा अफसोस जताया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से संदेश दिया है कि उनके राज्य में नफरत और असहिष्णुता के लिए कोई स्थान नहीं है

Advertisement
X
कंसास गवर्नर सैम ब्राउनबैक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कंसास गवर्नर सैम ब्राउनबैक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Advertisement

अमेरिकी प्रांत कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पिछले महीने भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर गहरा अफसोस जताया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से संदेश दिया है कि उनके राज्य में नफरत और असहिष्णुता के लिए कोई स्थान नहीं है. ब्राउनबैक के पत्र पर तारीख के तौर पर तीन मार्च की डेट पड़ी हुई है.

आपको याद दिला दें कि, पिछले महीने अमेरिकी नौसेना के पूर्व जवान एडम प्यूरिंटन ने गोलीबारी की थी जिसमें 32 साल के भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीनिवास कुचिबोतला की मौत हो गई थी और आलोक मदसानी नाम का भारतीय घायल हो गया था. कंसास की घटना और भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ नस्ली नफरत के अपराधों के ताजा मामलों से यहां का भारतीय समुदाय स्तब्ध है.

ब्राउनबैक ने पत्र में लिखा- कंसास प्रांत के गवर्नर के तौर पर मैं श्रीनिवास कुचिबोतला और आलोक मदसानी के खिलाफ अंजाम दी गई हिंसा की भयावह घटना को लेकर गहरा दु:ख और अफसोस प्रकट करना चाहता हूं. कंसास के लोग भी मेरे साथ स्तब्ध हैं. श्रीनू की पत्नी सुनैना और उनके परिवार के लिए हमें जो दु:ख हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा है कि श्रीनू की मौत के बाद से हमने उनकी जिंदगी पर गौर किया और मैंने बार-बार यह शब्द सुना है कि वह साहसी थे और वह अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे तथा वह बड़ों सम्मान करते थे. हम श्रीनू के साहस, प्रेम और सम्मान की मिसाल को जिंदा रखने का प्रयास करेंगे. कंसास में नफरत और असहिष्णुता के लिए कोई स्थान नहीं है.

Advertisement
Advertisement