scorecardresearch
 

विल्सन हत्या केस: हत्या के आरोपी दोनों ISIS आतंकी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान

कन्याकुमारी जिले में कलियाक्काविलाई थाना के विशेष उपनिरीक्षक (ASI) विल्सन हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विल्सन की हत्या करने वाले आईएसआईएस के संदिग्ध तौफीक और शमीम को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
आईएसआईएस के संदिग्ध गिरप्तार
आईएसआईएस के संदिग्ध गिरप्तार

Advertisement

  • ASI विल्सन हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी
  • आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए

कन्याकुमारी जिले में कलियाक्काविलाई थाना के विशेष उपनिरीक्षक (ASI) विल्सन हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विल्सन की हत्या करने वाले आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी तौफीक और शमीम को गिरफ्तार कर लिया है.

इन दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी. सीसीटीवी में ये दोनों हत्या के बाद भागत हुए दिखे थे. इनके साथ-साथ आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी महबूब भी गिरफ्तार हुआ है. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि दो संदिग्धों को केरल से गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी उड्डपी रेलवे स्टेशन से हुई है.

बता दें कि गत बुधवार रात विल्सन अपने थाना के अन्य सहकर्मियों के साथ उक्त चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे. तभी उन पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर दोनों आरोपियों की तस्वीर जारी कर उन पर इनाम का ऐलान किया था. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी हत्या करने के बाद कन्याकुमारी -त्रिवेंद्रम राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भागते नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement