कन्याकुमारी जिले में कलियाक्काविलाई थाना के विशेष उपनिरीक्षक (ASI) विल्सन हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने विल्सन की हत्या करने वाले आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी तौफीक और शमीम को गिरफ्तार कर लिया है.
इन दोनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी. सीसीटीवी में ये दोनों हत्या के बाद भागत हुए दिखे थे. इनके साथ-साथ आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी महबूब भी गिरफ्तार हुआ है. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि दो संदिग्धों को केरल से गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी उड्डपी रेलवे स्टेशन से हुई है.
Karnataka Home Minister, Basavaraja Bommai: Two suspected terrorists from Kerala, have been picked up by us from the Udupi railway station. pic.twitter.com/kw3WwcQWVV
— ANI (@ANI) January 14, 2020
बता दें कि गत बुधवार रात विल्सन अपने थाना के अन्य सहकर्मियों के साथ उक्त चेक पोस्ट पर गाड़ियों की जांच कर रहे थे. तभी उन पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज बरामद कर दोनों आरोपियों की तस्वीर जारी कर उन पर इनाम का ऐलान किया था. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी हत्या करने के बाद कन्याकुमारी -त्रिवेंद्रम राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर भागते नजर आए थे.