scorecardresearch
 

...और जब आमने-सामने आए कपिल शर्मा और अरविंद केजरीवाल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और राजनीति के नए हीरो अरविंद केजरीवाल का एक कार्यक्रम में आमना-सामना हुआ तो कपिल ने लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और राजनीति के नए हीरो अरविंद केजरीवाल का एक कार्यक्रम में आमना-सामना हुआ तो कपिल ने लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Advertisement

अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन आईबीएन के एक अवॉर्ड फंक्‍शन में कपिल शर्मा को पूरे देश को हंसाने के लिए एंटरटेनमेंट कैटेगरी का अवॉर्ड मिला. पुरस्‍कार देने के लिए जब मंच पर बुलाया गया तो उन्‍होंने अपने ही अंदाज में कह डाला, 'मेरी मां ने कहा कि बेटा वहां जाना चाहिए, आजकल कुछ पता नहीं, क्‍योंकि आजकल आम आदमी का सीजन चल रहा है.' सामने ही बैठे आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी कपिल की बात सुनकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.

इसके तुरंत बाद कपिल ने अरविंद से बात की कहा, 'अरविंद सर आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद. आपने जो धड़ाधड़ झाड़ू फेरी दिल्‍ली में. आप संडे को आराम से सो जाइएगा ताकि मंडे को जो भी फैसला लें फ्रेश माइंड से लें.'

कपिल: चीफ मिस्‍टर बन भी जाएंगे तो घर पर पत्‍नी के सामने तो आप आम आदमी ही रहेंगे. आपकी पत्‍नी ने कभी आपसे कुछ कहा नहीं, रोका नहीं कि सारा-सारा दिन कभी आप जंतर-मंतर तो कभी रामलीला मैदान में पूरा दिन बिताते हैं? वो कभी क‍हती नहीं हैं, अरविंद आई वांट योर टाइम?
अरविंद (हंसते हुए): नहीं उन्‍होंने और पूरी फैमिली ने मेरा बहुत साथ दिया.
कपिल: सर कौन-कौन है आपके परिवार में?
अरविंद: मेरे परिवार में मेरे अभिभावक, पत्‍नी और दो बच्‍चे हैं.
कपिल: दो बच्‍चे और पत्‍नी एक ही...?

Advertisement

कपिल: अगर कल को आप चीफ मिनिस्‍टर बन जाते हैं तो क्‍या मैडम भी पार्टी ज्‍वाइन करेंगी? या वो खुद को आम नहीं समझती हैं क्‍योंकि शी इज केजरीवाल्‍स वाइफ.

अरविंद: नहीं-नहीं वो खुद को एकदम आम ही समझती हैं.

यह बात सुनकर केजरीवाल भी खूब हंसे और उसके बाद कपिल ने कहा, 'सर मजाक से हटकर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. एक बार कुर्सी पर तो बैठिए आप, बाद में देखा जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement