प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसमें पचास हज़ार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग शामिल होंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां मेहमान होंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस हाउडी मोदी के बहाने सरकार पर निशाना साध रही है, पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा और अब कपिल सिब्बल ने भी इसपर ट्वीट किया है.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘हाउडी इकॉनोमी, राउडी राजनीति’. इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्ट टैक्स से जुड़ा कुछ डाटा साझा किया और सरकार से सवाल पूछा.
Howdy Economy
Rowdy polity
Direct Taxes growth :
Budget Target (2019-2020) : 17.3%
Half-year collections 5%
Need to grow 27% to meet target for year
AdvertisementAdvance tax growth this fiscal slowest in 4 years
Credit Suisse : FMCG stares at worst slump in 15 years
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 19, 2019
कपिल सिब्बल ने लिखा कि 2019-20 के लिए बजट में टारगेट रखा गया, 17.3 फीसदी लेकिन अभी तक कलेक्शन हुआ सिर्फ 5 फीसदी, ऐसे में आने वाले महीनों में 27 फीसदी के हिसाब से आगे बढ़ना होगा. एडवांस टैक्स ग्रोथ भी चार साल में सबसे कम है.
आपको बता दें कि अर्थव्यवस्था की कमजोर स्थिति पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है, तो वहीं सरकार की ओर से सबकुछ ठीक होने का आश्वासन दिया जा रहा है.
अर्थव्यवस्था का हाल इस तरह है कि जीडीपी लगातार गिर रही है, रोजाना हजारों की संख्या में नौकरी जाने की बात सामने आ रही हैं. हालांकि, सरकार की ओर से बीते दिनों कई फैसले भी उठाए गए हैं. हालांकि, उससे भी जल्द हालात सुधरने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इकॉनोमी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूछा कि हाउडी इकॉनोमी, मिस्टर मोदी. अर्थव्यवस्था कुछ अच्छी नहीं लग रही है.
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जहां 50 हजार से अधिक लोग मौजूद होंगे. अमेरिका में इस कार्यक्रम का क्रेज़ है.