scorecardresearch
 

सिब्बल का बड़ा बयान- मोदी जी की मर्जी से नहीं, ईश्वर की इच्छा से बनेगा राम मंदिर

पीएम मोदी के हमलों का जवाब देते हुए सिब्ब्ल ने कहा, 'हम भगवान पर भरोसा करते हैं, हमें आप पर भरोसा नहीं है मोदी जी. आप राम मंदिर नहीं बनाने जा रहे हैं, मंदिर तभी बनेगा जब ईश्वर की मर्जी होगी. इसका फैसला कोर्ट करेगा.'

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर तभी बनेगा, जब ईश्वर की इच्छा होगी. सिब्बल ने कहा कि राम मंदिर मोदी जी के कहने से नहीं बनेगा, मामला कोर्ट में है. जब भगवान चाहेगा, तभी राम मंदिर बनेगा.

'मोदी जी पर भरोसा नहीं'

पीएम मोदी के हमलों का जवाब देते हुए सिब्ब्ल ने कहा, 'हम भगवान पर भरोसा करते हैं, हमें आप पर भरोसा नहीं है मोदी जी. आप राम मंदिर नहीं बनाने जा रहे हैं, मंदिर तभी बनेगा जब ईश्वर की मर्जी होगी. इसका फैसला कोर्ट करेगा.'

'सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं हूं'

कांग्रेस नेता ने बोला, 'हमारे प्रधानमंत्री कभी-कभी बिना कुछ जाने कमेंट कर देते हैं. अमित शाह और पीएम ने कहा कि मैंने सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया. जबकि मैं कभी सुन्नी वक्फ बोर्ड का वकील नहीं रहा.'

Advertisement

'बयानबाजी से देश का भला नहीं होगा'

सिब्बल ने सवाल किया कि उनके कोर्ट जाने और किसी का प्रतिनिधित्व करने से क्या देश की गंभीर समस्याएं सुलझ जाएंगी. अगर हां, तो पीएम को बताना चाहिए. बयानबाजी से देश का भला नहीं होगा, सिर्फ हमारे देश में विवाद बढ़ जाएंगे.

'सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं किया'

सिब्बल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान नहीं दिया कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में कभी भी सुन्नी वक्फ बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं किया. इसके बाद भी उन्होंने एक बयान के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को धन्यवाद दिया. पीएम से गुजारिश है कि वे आगे थोड़ा सावधान रहें.'

'देश की चिंता करें पीएम मोदी'

सिब्बल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे भारत के सरोकार की चिंता करें. इस तरह देश के लोगों को बांटे नहीं. सिब्बल ने कहा, 'आप शायद अपने मन में जीत सकते हैं, लेकिन आप बुरी तरह हार जाएंगे और अगर आप सिर्फ अपनी चिंता करेंगे तो देश हार जाएगा.'

Advertisement
Advertisement