scorecardresearch
 

पहले तो आप झप्पियां और पप्पियां डालते हैं फिर....! अमित शाह को कांग्रेस के 20 जवाब

राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर शुक्रवार को वार पलटवार का दौर जारी हो गया. पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल को खरी खोटी सुनाई तो ऐसे में राहुल के डैमेज कंट्रोल में पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर वार करते हुए कहा कि जिनपर मर्डर का केस चल रहा है वो हमे बताएंगे कि किसके मूल में खोट है. पढ़िए कपिल सिब्बल के अमित शाह को दिए 20 करारे जवाब.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

Advertisement

राहुल गांधी के खून की दलाली वाले बयान पर शुक्रवार को वार पलटवार का दौर जारी हो गया. पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल को खरी खोटी सुनाई तो ऐसे में राहुल के डैमेज कंट्रोल में पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर वार करते हुए कहा कि जिनपर मर्डर का केस चल रहा है वो हमे बताएंगे कि किसके मूल में खोट है. पढ़िए कपिल सिब्बल के अमित शाह को दिए 20 करारे जवाब.

1. बीजेपी को बयानबाजी का अनुभव नहीं है.

2. जिन्‍होंने जेल की हवा खाई हो वो आज हमें बताएंगे कि किसके मूल में खोट है.

3. जो तड़ीपार हैं वो हममें खोट बताएंगे.

Advertisement

4. इन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार एलओसी इनके राज में सेना ने क्रॉस की.

5. 1965 में क्या मोदी ने LoC पार की, 1971 में क्या अमित शाह ने LoC पर की.

पढ़िए: 'खून की दलाली' पर गरम हुआ अमित शाह का खून, जानें 35 बड़े बोल

6. हिंदुस्‍तान का इतिहास क्‍या 2014 से ही शुरू होता है.

7. कारगिल में किसने क्रॉस की थी. ये बातें भूल गए हैं क्‍या.

8. हमने कभी भी सेना पर राजनीति नहीं की.

9. हम आज भी अपनी सेना और जवानों को सलाम करते हैं.

10. राहुल का पहला बयान था कि पीएम मोदी ने सही काम किया.

11. हमें ये पता नहीं था कि ये सब इतने गिर जाएंगे.

12. यूपी में जो पोस्‍टरबाजी चल रही है उसे बंद करो.

13. सेना की कामयाबी पर राजनीति मत करो.

14. सेना को अपना काम करने दो.

15. हम अभी वीडियो दिखाएंगे कि व्रिकमजी ने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक पहले भी हुई है.

16. इन्‍होंने कहा कि हम सर्जिकल स्‍ट्राइक लोगों तक ले जाएंगे. इससे ये जाहिर होता है कि राजनीति इस पर बीजेपी कर रही है.

17. सेना के काम को चाहे उसका वीडियो हो या तस्‍वीर, उसका राजनीति के लिए इस्‍तेमाल नहीं होगा. ये 2013 में चुनाव आयोग ने बीजेपी को ये ऑर्डर दिया था.

Advertisement

18. अध्‍यक्षजी आप राजनीति छोड़ कैंसर को खत्‍म करिए. एक स्‍ट्राइक से कैंसर खत्‍म नहीं होता.

19. मसूद अजहर को रिहा किसने किया बीजेपी ने. जैश को पैदा किसने किया बीजेपी ने.

20. आप झप्पियां और पप्पियां डालते हैं. आपको क्‍या जरूरत थी वहां बर्थडे मनाने की. आपके उद्योगपति दोस्‍त पाक को ऊर्जा दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement