scorecardresearch
 

तहलका में मेरा कोई शेयर नहीं, न ही तेजपाल मेरा भांजाः कपिल सिब्बल

लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने इशारों में कपिल सिब्बल पर तरुण तेजपाल को बचाने का आरोप लगाया तो कानून मंत्री ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी. कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके बारे में सोशल मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है. उनका तहलका मसले से कोई लेना-देना नहीं है और न ही तरुण तेजपाल उनका भांजा है व न ही वे कंपनी के शेयरधारक हैं.

Advertisement
X
कानून मंत्री कपिल सिब्बल
कानून मंत्री कपिल सिब्बल

लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने इशारों में कपिल सिब्बल पर तरुण तेजपाल को बचाने का आरोप लगाया तो कानून मंत्री ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी. कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके बारे में सोशल मीडिया में झूठ फैलाया जा रहा है. उनका तहलका मसले से कोई लेना-देना नहीं है और न ही तरुण तेजपाल उनका भांजा है व न ही वे कंपनी के शेयरधारक हैं.

Advertisement

सुषमा स्वराज पर पलटवार करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि वैसे तो झूठ फैलाने की महारथ आरएसएस के पास है पर ऐसा लगता है कि नेता विपक्ष भी इस राह पर चल पड़ी हैं.

तेजपाल नहीं है मेरा भांजाः कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने कहा, 'बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि एक मैसेज सोशल मीडिया में घूम रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि तरुण तेजपाल की माता मेरी सगी बहन हैं. जब मैंने नरेंद्र मोदी को खुली बहस की चुनौती दी थी तबसे ये जानता था कि मुझपर हमले होंगे. पर यह मेरी फैमिली तक पहुंच जाएगा ये नहीं सोचा था. मैं बता दूं कि मेरी एक मात्र बहन है और वो महरानी बाग में रहती है. सच तो ये है कि उनके पास मेरी चुनौती का कोई जवाब नहीं है इसलिए झूठ फैला रहे हैं.'

Advertisement

तहलका में मेरा कोई शेयर नहीं: कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने कहा, 'सोशल मीडिया में एक और झूठ फैलाया जा रहा है. 2011 के रिकॉर्ड से साफ है कि तहलका के 80 फीसदी शेयर मेरे पास हैं. पर सच ये है कि मैंने आज तक तहलका से एक शेयर नहीं मांगा. न ही उन्होंने मुझे आज तक कोई शेयर सर्टिफिकेट दिया. इस तरह का झूठ फैलाना उचित नहीं है. इस काम में आरएसएस को महारथ हासिल है पर सुषमा स्वराज इसका सहारा लेंगी ये नहीं पता था.'

संवेदनशील मामलों पर न हो राजनीतिः सिब्बल
उन्होंने कहा, 'इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. ये बेहद ही संवेदनशील मामला है. एक महिला की अस्मिता से जुड़ा हुआ है. ऐसे मामलों पर राजनेताओं को चुप ही रहना चाहिए. इसे ज्यादा उछालोगे तो देश की गरिमा को ठेस पहुंचेगी.'

सुषमा स्वराज का ट्वीट में इशारा- सिब्बल बचा रहे हैं तरुण तेजपाल को
तहलका कांड पर बड़ा हमला बोलते हुए लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट किया, 'एक केंद्रीय मंत्री जो तहलका के संस्थापक और संरक्षक हैं, तरुण तेजपाल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.' आपको बता दें कि तहलका में केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल की हिस्सेदारी की खबरें आई थीं.

Advertisement
Advertisement