scorecardresearch
 

गुजरात मॉडल कभी भी देश का मॉडल नहीं बन सकताः प्रकाश करात

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल कभी भी देश में मॉडल नहीं बन सकता.

Advertisement
X
प्रकाश करात
प्रकाश करात

माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल कभी भी देश में मॉडल नहीं बन सकता.

Advertisement

आगामी 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने जा रही पार्टी की रैली को लेकर पटना दौरे पर आए करात ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उनका गुजरात मॉडल कभी भी देश में मॉडल नहीं बन सकता.

करात ने कहा कि नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल का असली चेहरा सबको पता चल चुका है क्योंकि वहां विकास देश के बड़े-बड़े उद्योग घरानों का हुआ है न कि गुजरात की आम जनता, खासतौर पर दलित और आदिवासियों, का.

वामदलों में एकता का दावा करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा का मामला वाम मोर्चा के सभी दलों ने एक साथ मिलकर उठाया है. आगामी 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में वाम मोर्चा साथ है.

आगामी लोकसभा चुनाव के समय पर होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के लिए अन्य दलों के साथ वे गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं बल्कि वामदलों की वैकल्पिक नीतियों के साथ जो भी जुड़ने को तैयार हैं उन्हें हम अपना सहयोग दे सकते हैं.

Advertisement

खाद्य सुरक्षा विधेयक की चर्चा करते हुए करात ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने संसद में इसको लेकर जो विधेयक पेश किया है उससे खाद्य सुरक्षा नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा कि भारत में जहां सबसे ज्यादा भुखमरी है वहां 90 प्रतिशत लोगों के लिए राशन प्रणाली जरूरी है और उन्हें सस्ते में अनाज मिलना चाहिए.

प्रकाश करात ने कहा कि गत 26 फरवरी को वामपंथी नेता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले और उनसे एपीएल और बीपीएल का बंटवारा खत्म कर सबके लिए राशन वितरण प्रणाली लागू किए जाने की मांग की पर उन्होंने केवल 67 प्रतिशत लोगों के बीच राशन वितरण की बात कही.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावी लाभ हासिल करने के लिए संसद के इसी सत्र में खाद्य सुरक्षा विधेयक को पेश कर उसे पारित कराना चहती है. लेकिन माकपा सभी के लिए राशन वितरण प्रणाली लागू कराने की खातिर आगे भी अपने संघर्ष को जारी रखेगी और इसी मकसद से 19 मार्च को दिल्ली में एक रैली आयोजित करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement