कारगिल युद्ध में खालूबर पहाड़ी जीतने पर गोरखा राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर रहे कर्नल ललित राय को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था. सेना से सेवानिवृत्ति के बाद कर्नल ललित राय पुणे में रहते हैं. ललित राय ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में 'आजतक' से बातचीत की है.
कर्नल ललित राय ने कहा कि आज उन्हें बहुत फक्र महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्राइड मुझे तब महसूस हुआ था जब हमने कारगिल युद्ध में दुश्मन को बर्बाद किया था. कर्नल राय ने बताया कि कैसे उनका मन करता है कि फौजी भाइयों को सलाम करें. उन्होंने कहा कि सिर्फ फौजियों का ही नहीं बल्कि नागरिकों का भी आत्मविश्वास बढ़ गया है.
कर्नल ललित राय ने बताया कि वे पीएम नरेंद्र मोदी को सलाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कितनी खूबसूरती से पीएम ने सारी दुनिया का दौरा कर सभी देशों को अपने साथ कर लिया. इसी का परिणाम है कि आज पाकिस्तान को अलग-थलग करने में हम सफल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 50 आतंकवादी को मारना और सही सलामत लौट आना. इस कार्रवाई ने दुनिया को बता दिया के भारत को सॉफ्ट स्टेट नहीं समझा जा सकता. जरूरत पड़ी तो हम ताकत का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं.