scorecardresearch
 

करगिल विजय दिवस: राजनाथ सिंह ने वॉर मेमोरियल पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी द्रास के करगिल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के द्रास में आज करगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. आम लोगों से लेकर सेना के जवानों तक हर कोई शहीदों को सलाम कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी द्रास के करगिल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री के साथ वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीदों को सलामी दी. बता दें कि एक तरफ दिल्ली के वॉर मेमोरियल में बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ द्रास में करगिल वॉर मेमोरियल पर भी राष्ट्रपति पहुंचेंगे. हालांकि, मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रपति के द्रास पहुंचने में कुछ देरी हो रही है.

 

Advertisement

अगर करगिल वॉर मेमोरियल की बात करें तो वहां वो सैनिक भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने करगिल लड़ाई में हिस्सा लिया था. इन्हीं में से एक नायक दीपचंद ने बताया कि हमारी बटालियन ने उस वक्त 10,000 राउंड फायरिंग की थी. वह इस बात पर गर्व करते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही टारगेट था कि दुश्मन का खात्मा करना है.

 

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर शहीदों को सलाम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक संदेश भी जारी किया और साथ ही 1999 की कुछ तस्वीरें साझा की.

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, '1999 में करगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला. यह वह समय था जब मैं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए काम कर रहा था. करगिल की यात्रा और सैनिकों के साथ बातचीत अविस्मरणीय है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement