मुम्बई पर आतंकी हमले के दौरान शहीद एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे के बुलेट प्रूफ जैकेट को चुराया नहीं गया था बल्कि वह सरकारी अस्पताल में गुम हो गया था. इस मामले में हुई पुलिस जांच में यह कहा गया है.
जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक ने शुक्रवार को कहा ‘इस मामले में जांच पूरा होने को है. इसमें पाया गया है कि जैकेट चोरी नहीं हुआ था बल्कि अस्पताल अधिकारियों से गुम हो गया था.’ उन्होंने कहा ‘हम अगले महीने मडगांव अदालत में जांच रिपोर्ट पेश करेंगे और जैकेट की कथित चोरी से संबंधित एफआईआर को रद्द करने की मांग करेंगे.’
गौरतलब है कि करकरे की 26 नवंबर 2008 की रात को कामा अस्पताल के पास मौत हो गई थी. इसके बाद उनके शव को दक्षिणी दिल्ली स्थित जे जे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. बाद में उनकी पत्नी कविता ने आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में पाया कि करकरे का जैकेट अस्पताल से गायब था.