scorecardresearch
 

करकरे की मौत साजिश नहीं: चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में कहा करकरे की मौत के पीछे किसी साजिश का हाथ नहीं है.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार की ओर से करकरे की मौत पर जवाब देते हुए कहा कि इसके पीछे किसी भी साजिश का हाथ नहीं है.

केंद्र सरकार में अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री एआर अंतुले ने पिछले दिनों करकरे की मौत पर जांच करवाने का बयान देकर विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार पर हमला करने का एक मौका दे दिया. मंगलवार को संसद की कार्यवाही विपक्ष ने अंतुले के विवादास्‍पद बयान के कारण चलने नहीं दिया. मुख्‍य विपक्षी पार्टी भाजपा अंतुले के इस्‍तीफे का मांग कर रही है.
 
इस बीच लोकसभा से बाहर निकलने के बाद अंतुले ने कहा कि मैंने करकरे की मौत को कभी साजिश नहीं कहा. मैं भी इस देश का जिम्‍मेदार नागरिक हूं. मैंने केवल इतना जानना चाहा था कि हेमंत करकरे कामा अस्‍पताल की ओर क्‍यों गए थे और इसकी जांच होनी चाहिए.

उन्‍होंने कहा कि कई लोगों ने पाकिस्‍तानी नागरिक कहकर संबोधित किया, मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर मै इस देश का नागरिक नहीं हूं तो फिर इस देश का कोई भी नागरिक वफादार है.

इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस अंतुले को आगे कर वोट बैंक की राजन‍ीति करने में लगी हुई है. चिदंबरम के बयान को खोखला बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अब सरकार अंतुले को बचाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement