दिल्ली से अगवा हुए एक लड़के की लाश करनाल के एक कस्बे घरौंदा में मिली है. लड़के का नाम राजू रॉय है. राजू को दिल्ली से 5 जनवरी को अगवा किया गया था.
राजू की लाश एक सफेद रंग की सैंट्रो कार के भीतर से बरामद हुई है. राजू के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके पेट पर तेज धार हथियार के निशान थे. पुलिस ने फिलहाल लाश को अपने कब्जे में कर लिया है.
घरौंदा कस्बे में ये सैंट्रो कार बुधवार शाम से ही खड़ी थी लेकिन बृहस्पतिवार सुबह तक जब उसे कोई नहीं ले गया तो लोगों को शक हुआ. कार को खोलकर देखा गया तो उससे एक लड़के की लाश बरामद हुई जिसके बाद लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को खबर की. खबर है कि राजू राय दिल्ली के एक डॉक्टर का लड़का है.