scorecardresearch
 

सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में 28 मंत्री शामिल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों को शामिल किया. इनमें से 20 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि शेष राज्य मंत्री होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों को शामिल किया. इनमें से 20 को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि शेष राज्य मंत्री होंगे.

कर्नाटक के राज्यपाल हंस राज भारद्वाज ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. सिद्धारमैया ने 13 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस सात साल बाद सत्ता में आयी है.

सिद्धारमैया छह साल पहले जद एस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह धरम सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. एच डी देवगौड़ा के प्रधानमंत्री बन जान के बाद वर्ष 1996 में वकील से नेता बने सिद्धारमैया मुख्यमंत्री की ‘गद्दी’ पाते-पाते रह गए थे.

सिद्धारमैया कुरूबा समुदाय के हैं, यह राज्य में तीसरी सबसे बड़ी जाति है. उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में तब जे एच पटेल ने पीछे छोड़ दिया था. देवगौड़ा और पटेल दोनों के मुख्यमंत्री काल में सिद्धारमैया वित्त मंत्री रहे.

Advertisement
Advertisement