scorecardresearch
 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस लगातार दूसरी सीट जीती

राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को मात दिया है.

Advertisement
X
जयनगर सीट से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस नेता सौम्या रेड्डी
जयनगर सीट से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस नेता सौम्या रेड्डी

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भले ही दूसरे नंबर की पार्टी रही हो, लेकिन जेडीएस के साथ मिलकर सत्ता में साझेदार है. पंद्रह दिन के अंदर की कांग्रेस ने लगातार दूसरे उपचुनाव में जीत हासिल की है. पहले आरआर नगर सीट जीती और अब जयनगर विधानसभा सीट पर कब्जा जमा लिया है.

राजधानी बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बीएन प्रहलाद को मात दिया है. कांग्रेस ने इस सीट को बीजेपी से इस सीट को छीन लिया है.

बता दें कि बीजेपी के विधायक रहे बीएन विजयकुमार के निधन के चलते जयनगर सीट पर उपचुनाव हुआ है. बीजेपी ने सहानुभूति के जरिए जीतने के लिए विजयकुमार के भाई बीएन प्रहलाद को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस ने सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री रहे रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को उतारा. जेडीएस ने कांग्रेस को समर्थन किया था. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस ने बीजेपी की परपंरागत सीट पर कब्जा जमा लिया है.

Advertisement

जयनगर सीट से पहले कांग्रेस ने बेंगलुरु शहर में राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में 25 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की थी. गठबंधन के बाद भी कांग्रेस और जेडीएस ने इस सीट पर एक - दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.

कांग्रेस के एन मुनिरत्ना को 1 लाख 8 हजार 64 वोट मिले थे . जबकि उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार तुलसीमुनि राजू गौड़ा को 82 हजार 572 वोट मिले थे. जबकि जेडीएस को 60 हजार 360 वोट प्राप्त हुए.

बीते 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन राजराजेश्वरी नगर सीट पर वोटर आईडी विवाद के चलते मतदान टाल दिए गए थे. इसके बाद 28 मई को वोटिंग हुई और 31 मई को आई नतीजे में कांग्रेस ने जीत हासिल करने में कामयाब रही.  

Advertisement
Advertisement