बेंगलुरू के जेसी नगर में बुधवार देर रात सामने आए मर्डर केस में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने संतोष को अपना कार्यकर्ता बताया है. बता दें कि 28 वर्षीय संतोष चेनप्पा गॉर्डन का रहने वाला था. हमलावरों ने संतोष की जांघ पर घातक हमले किए थे, इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई है. मामले में चार आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Santhosh was found dead in a pool of blood after he was hacked near Channappa Garden, JC Nagar, Bengaluru. He had a full life ahead of him. Who will answer his mother's wails? Who will wipe his father's tears? When will this cycle of violence stop in Karnataka? pic.twitter.com/UbKsQOVGdg
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) January 31, 2018
बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि कर्नाटक में हो क्या रहा है? 28 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता की बुधवार को देर शाम वसीम एंड ग्रुप ने हत्या कर दी है. संतोष की गलती क्या है? संतोष पार्टी की 4 फरवरी को होने वाली रैली के लिए झंडे और पर्चियां लगा रहा था.
बता दें कि संतोष का शव बेंगलुरु के पास जेसी नगर के चेनप्पा गॉर्डन के पास पास मिला था. बीजेपी ने सवाल किया है कि संतोष के सामने पूरा जीवन पड़ा था? उसकी मां को कौन जवाब देगा? उसके पिता के आंसू कौन पोछेगा? कर्नाटक में हत्या का सिलसिला कब रुकेगा?
शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए बीजेपी ने कहा कि संतोष जैसे हजारों कार्यकर्ता का सर्वोच्च समर्पण बेकार नहीं जाएगा.
दूसरी ओर पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीने से संतोष की निजी रंजिश चल रही थी. लेकिन जांच के बाद ही यह सामने आएगा कि हत्या का असली मकसद क्या था.