scorecardresearch
 

सर्वे: कर्नाटक में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, BJP को लगेगा झटका

कर्नाटक में हुए एक प्रीे-पोल सर्वे से पता चला है कि अगर कर्नाटक में चुनाव होते है, तो जीत कांग्रेस होगी. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले सी फोर ने 19 जुलाई और 10 अगस्त के बीच राज्य में प्रीे-पोल सर्वे किया.

Advertisement
X
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

Advertisement

कर्नाटक में फिर से  कांग्रेस की सरकार बन सकती है. एक प्रीे-पोल सर्वे के मुताबिक, अगर आज कर्नाटक में चुनाव होते है, तो फिर से कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. बता दें कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ये सर्वे सी फोर ने कर्नाटक में 19 जुलाई और 10 अगस्त के बीच कराया था.

किसको मिल सकती हैं कितनी सीटें?

सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 120-132 सीटें और भाजपा को 60-72 सीट मिल रही है. क्षेत्रीय दल जेडी (एस) को 24-30 सीटों की उम्मीद है. अन्य के लिए 1-6 के बीच में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के लिए अपेक्षित वोट हिस्सेदारी 43 फीसदी और बीजेपी के लिए 32 फीसदी है. जेडी (एस) को 17 फीसदी की उम्मीद है.

सी फोर ने दावा किया है कि इस सर्वेक्षण के लिए सवालों का जवाब देने का चयन करने के लिए के व्यवस्थित यादृच्छिक नमूना पद्धति का इस्तेमाल किया है. संरक्षित प्रश्नावली का उपयोग करते हुए 165 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 24,679 मतदाताओं का साक्षात्कार किया गया.

Advertisement

सराहनीय अन्ना भाग्य योजना

रिपोर्ट के अनुसार, सर्वे 340 शहरी और 550 ग्रामीण स्थानों में हुए. सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि सीएम सिद्धारमैया की योजना अन्ना भाग्य उत्तरदाताओं द्वारा सबसे ज्यादा सराहनीय है.

बड़ी समस्याएं

सबसे बड़ी समस्याओं में पानी की कमी, खराब सड़के, कूड़ा निपटान और बेरोजगारी है. कांग्रेस सरकार इससे अभी तक निपटने में सक्षम नहीं रही है.

मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया को एक बार फिर किया गया पसंद

53 प्रतिशत राज्य में कांग्रेस सरकार से कुछ हद तक संतुष्ट हैं और 46 फीसदी ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर से पसंद किया है. सी फोर ने दावा किया है कि सैम्पल में विभिन्न जातियों और समुदायों का प्रतिनिधित्व उनके वास्तविक अनुपात में किया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement