कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सहित राजनीति दलों ने पूरी तरह से कमर कस ली है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे के बाद अब बारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की है. शाह आज से कर्नाटक में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस क्रम में वो तुमकुर के सिद्धगंगा मठ गए, जहां उन्होंने मठ के स्वामी से मुलाकात की.
उनसे मुलाकात के बाद अमित शाह ने बताया कि उन्हें स्वामी जी का आशीर्वाद मिला. स्वामी जी को देखकर ईश्वर की अनुभूति हुई. हमारी पार्टी बीएस येदुरप्पा के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. ऐसे में स्वामी जी का आशीर्वाद हमारी ताकत बढ़ाने वाला और हमें ऊर्जा देने वाला है.
बता दें कि सिद्धगंगा मठ लिंगायत समुदाय से जुड़ा है. इसके बाद शिवामोग्गा में नारियल उत्पादकों के सम्मेलन में भाग लेंगे और राष्ट्रकवि कुवेम्पु के घर जाएंगे. मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है. शाह बेक्किनकल, सिरगेरे और मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे.
Today I had the good fortune to seek blessings from the 'Walking God' Sri Sri Sri Shivakumara Swamiji of Siddhaganga Mutt, Tumakuru. His tireless work even at his advanced age is inspiring. His life is a living lesson and guiding light for all of us. pic.twitter.com/QVDYOSgpAE
— Amit Shah (@AmitShah) March 26, 2018
मठों का दौरा करने के अलावा शाह किसानों और व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा एक रोड शो निकालेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
सिद्धारमैया सरकार द्वारा लिंगायतों को अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय का दर्जा देने के निर्णय के बाद शाह पवित्र स्थलों का दौरा करने और गुरुओं से मुलाकात करेंगे. अमित शाह के इस दौरे को इस संदर्भ में देखा जा रहा है कि लिंगायत समुदाय अब भी बीजेपी के साथ है या नहीं.
बता दें कि राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस सरकार का निर्णय बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना है. बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बीएस येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है.