कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
वहीं, चुनाव प्रचार में तमाम दल अभी से लग गए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस अपना किला बचाने में जुटी है, तो वहीं बीएस येदियुरप्पा को सीएम फेस बनाकर बीजेपी भी मैदान में डट गई है. जेडीएस-बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें....
1. मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे.
2. 25 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होंगे.
4. 15 मई को मतगणना होगी. इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे.
5. कर्नाटक विधानसभा चुनाव VVPAT से होंगे.
6. कर्नाटक में चार करोड़ 96 लाख वोटर हैं. 97 फीसदी फोटो पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं.
7. कर्नाटक में एक चरण में मतदान होंगे, जिसके लिए 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इस बाबत 28 मई से पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी.
8. कर्नाटक की जनसंख्या का 72 फीसदी लोग वोटर हैं. मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.
9. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया गया है. चुनाव प्रचार में भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
10. चुनावी खर्च को लेकर चुनाव आयोग सभी पार्टियों पर नजर रखेगा. एक उम्मीदवार चुनाव में 28 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगा.