भगवद्गीता पर लेखक के एस भगवान की अपमानजनक टिप्पणी पर कथित तौर पर धमकी भरे ट्वीट करने पर गिरफ्तार किए गए बजरंग दल के कार्यकर्ता भुवित शेट्टी को आज पूछताछ के बाद पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शेट्टी के खिलाफ दर्ज मामले को संज्ञेय अपराध नहीं होने के कारण उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया गया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
रविवार को धारवाड़ में कन्नड़ विश्वविद्यालय के कुलपति एम एम कलगुरगी की हत्या के बाद भगवान के खिलाफ ट्वीट कर ‘धमकी’ देने के बाद उन्हें कल गिरफ्तार किया गया था.
-इनपुट भाषा