scorecardresearch
 

कावेरी जल बंटवारे पर आज कर्नाटक बंद

कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर आज कन्नड़ संगठनों ने कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच करीब 200 साल पुराना ये विवाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सुलझता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
X
कर्नाटक
कर्नाटक

Advertisement

कावेरी जल विवाद के मुद्दे पर आज कन्नड़ संगठनों ने कर्नाटक बंद का आह्वान किया है. कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच करीब 200 साल पुराना ये विवाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सुलझता नजर नहीं आ रहा है.

शेट्टार ने कावेरी का जल छोड़ने का बचाव किया
बंद के दौरान पथराव की घटनाओं में कुछ बसों के शीशों को क्षति पहुंची है. पुलिस ने बताया कि बैंगलोर शहर में कुछ लोगों ने बैंगलोर महानगर परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया जिससे बसों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.

प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, बंद को अच्छा समर्थन मिल रहा है. बैंगलोर और कावेरी बेसिन जिलों मांडया, मैसूर, हासन और चामराजनगर में सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है.

देश की आईटी राजधानी बैंगलोर में जहां सड़कों पर आमतौर पर वाहनों की भारी भीड़ रहती थी वहां सड़कें वीरान नजर आयी और सुबह घूमने वाले कुछ लोगों को छोड़ कर आमतौर पर लोग घरों में ही बंद रहे.

Advertisement

कावेरी विवाद पर SC ने कर्नाटक को आड़े हाथ लिया
शहर घूमने आये कुछ लोग रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर फंसे रहे. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन एवं बैंगलोर महानगर परिवहन निगम की बसें और ऑटोरिक्शा सड़कों पर नजर नहीं आए.

पुलिस अधीक्षक डी प्रकाश ने बताया कि कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके से संबंध रखने वाले कार्यकर्ताओं ने नेलमंगला, अनेकल और बैंगलोर ग्रामीण जिले के डोडबलापुरा में विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया. रेलवे पुलिस ने बताया कि चामुंडी एक्सप्रेस को श्रीरंगपटम में रोक लिया गया और इसे मैसूर नहीं जाने दिया गया.

Advertisement
Advertisement