कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु की बेलंदूर झील एक बार फिर चर्चा में है. बेलंदूर झील में कई बार झाग निकलने की बात सामने आती रही है. बुधवार को इसी झाग को कम करने के लिए पानी के छिड़काव का इस्तेमाल किया गया. छिड़काव कर झील में उठे झाग को हटाया जा रहा है.
Water being sprinkled as #Bengaluru's Bellandur Lake spills toxic foam. #Karnataka pic.twitter.com/VwaEfDAjVI
— ANI (@ANI) April 4, 2018
आपको बता दें कि बेलंदूर झील के कई बार इस प्रकार झाग निकले की घटना सामने आती रही है. पिछले साल बंगलुरु में तेज बारिश के कारण बेलंदूर झील में झाग दिखा था. बेलंदूर झील में एक बार फिर जहरीला झाग निकल रहा है जो आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था.
इससे पहले बीते साल 29 मई को बंगलुरु की ही वार्थूर झील में भी प्रदूषण की वजह से जहरीला झाग निकला था. बंगलुरु में झील में से निकलती झाग की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. पिछले साल जब शहर में तेज बारिश हुई थी, उस दौरान झील से निकला झाग सड़कों तक पहुंच गया था. जिसके कारण काफी परेशानी हुई थी.