कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार की विदाई के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखा है. इस खत के जरिए येदियुरप्पा ने अमित शाह से कहा, 'मैं आपके और अन्य नेताओं के समर्थन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'
बीएस येदियुरप्पा ने लिखा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी सरकार अपना बहुमत नहीं साबित कर पाई. विश्वास मत प्रस्ताव में कुमारस्वामी सरकार की हार से बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. हमारे 105 विधायक हर कठिन परिस्थिति में साथ खड़े रहे और कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ते रहे. हमें इसमें सफलता मिली है.'
Karnataka:BJP's BS Yeddyurappa has written a letter to Home Minister Amit Shah after Congress-JD(S) govt lost trust vote in assembly.Letter reads,"I extend my heartfelt congratulations&best wishes for support extended by your good self,other leaders of the party&party in general" pic.twitter.com/SIjx8y72EH
— ANI (@ANI) July 23, 2019
अमित शाह से बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक की जनता को कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार से छुटकारा मिल गया है. विजय के इस मौके पर मैं आपका, पार्टी के सीनियर नेताओं का और हमारा सहयोग करने वाले सभी नेताओं को हार्दिक बधाई देता हूं.'
बता दें, मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसमें एचडी कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित करने में असफल रही. कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में जहां 99 वोट पड़े, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में 105 वोट पड़े. इसके साथ ही 14 महीने के भीतर कुमारस्वामी की सरकार गिर गई.
कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद अब माना जा रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनेगी और बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के नए 'स्वामी' (मुख्यमंत्री) बन सकते हैं. बीजेपी अगले 2 दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.