scorecardresearch
 

कर्नाटक में सियासी घमासान, विश्वासमत से पहले BJP ने बुलाई विधायक दल की बैठक

रविवार रात को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक बेंगलुरु स्थित रमादा होटल में होगी. विश्वास प्रस्ताव से पहले बीजेपी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कर्नाटक में राजनीतिक घमासान जारी है. सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को विश्वासमत साबित करना होगा. इससे पहले रविवार रात को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. यह बैठक बेंगलुरु स्थित रमादा होटल में होगी. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी विश्वास मत की मांग पर अड़ी हुई है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने शीर्ष अदालत से 17 जुलाई के आदेश पर स्पष्टीकरण की मांग की जिसमें 15 बागी विधायकों को सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने के विकल्प चुनने की इजाजत दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति परीक्षण करने के बारे में राज्यपाल हस्तक्षेप कर रहे हैं. याचिका में उन्होंने कहा, "विश्वास प्रस्ताव पर बहस इस समय चल रही है और सदन का सत्र चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि बहस के आखिर में मतों का विभाजन होगा."

Advertisement

आपको बता दें कि राज्यपाल वजुभाई वाला की ओर से मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक का समय दिया गया था लेकिन कुमारस्वामी निर्धारित समय तक बहुमत साबित नहीं कर सके. इस समयसीमा के अंदर गठबंधन सरकार की ओर से बहुमत साबित नहीं करने के बाद विपक्ष हावी हो गया और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग उठी.

विपक्षी बीजेपी नेता बी. एस. येदियुरप्पा के कहा कि मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत साबित करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की.

Advertisement
Advertisement