scorecardresearch
 

कर्नाटक: PM पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री के खिलाफ BJP ने की एक्शन की मांग

एक वीडियो के मुताबिक रोशन बेग अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवाजीनगर में 3 अक्टूबर को पार्टी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बेग ने तमिल भाषा में नोटबंदी की वजह से गरीबों की समस्याओं का जिक्र किया और अपमानजनक संदर्भ में पीएम मोदी का हवाला दिया.

Advertisement
X
 कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री रोशन बेग
कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री रोशन बेग

Advertisement

कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री रोशन बेग के खिलाफ राज्य BJP ने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया है. मंत्री रोशन बेग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी करने का आरोप लगा है. शनिवार को बीजेपी की शहरी इकाई ने मल्लेश्वरम पुलिस थाने में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया. बेग के खिलाफ FIR ना दर्ज होने की दशा में बीजेपी ने कोर्ट तक जाने की चेतावनी दी है.

राज्य कैबिनेट से सस्पेंड करने की मांग

राज्य में पार्टी प्रवक्ता अश्वत्थनारायन ने इंडिया टुडे को बताया, 'रोशन बेग ने देश के पीएम के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और इसीलिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.' BJP बेग से माफी नहीं चाहती, बल्कि राज्य कैबिनेट से उनका निलंबन चाहती है.

सामने आया मंत्री का वीडियो

एक वीडियो के मुताबिक रोशन बेग अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवाजीनगर में 3 अक्टूबर को पार्टी की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान बेग ने तमिल भाषा में नोटबंदी की वजह से गरीबों की समस्याओं का जिक्र किया और अपमानजनक संदर्भ में पीएम मोदी का हवाला दिया. बेग ने कहा कि पीएम अपने रेडियो शो मन की बात में बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही BJP

इन सबके बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए रोशन बेग ने बताया कि वे टूटी-फूटी तमिल ही जानते हैं और पीएम का वे काफी सम्मान करते हैं. बेग ने कहा कि मोदी सिर्फ बीजेपी के पीएम नहीं है, बल्कि देश के पीएम हैं. बेग ने कहा, 'मैं तमिल अच्छी तरह से नहीं जानता, मैंने जीएसटी और नोटबंदी पर सिर्फ व्यापारियों, समर्थकों और माड़वाड़ियों की बातों का हवाला दिया था. मैंने पीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे कांग्रेस नेताओं निशाना बना रहे हैं, आज उनका निशाना मैं हूं.'

Advertisement
Advertisement