scorecardresearch
 

कर्नाटकः बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब रविवार को बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में येदियुरप्पा के विश्वास मत हासिल करने और मंत्री पद को लेकर चर्चा हो सकती है.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्पा
बीएस येदियुरप्पा

Advertisement

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब रविवार को बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में येदियुरप्पा के विश्वास मत हासिल करने और मंत्री पद को लेकर चर्चा हो सकती है.

शपथ लेने के बाद येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा था कि कैबिनेट में कौन-कौन शामिल होगा, इसके बारे में मैं अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करुंगा और उन्हें सूचित करुंगा. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली भी जाएंगे. हालांकि कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलेगी या नहीं, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है.

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को राजभवन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. राज्य के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'राज्यपाल ने येदियुरप्पा को राजभवन के विशाल लॉन में एक सादे समारोह में शाम करीब 6:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.'

Advertisement

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर येदियुरप्पा ने अपने दोनों हाथों से जीत का संकेत देकर मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया सहित कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के नेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.

Advertisement
Advertisement