कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में गरमी बढ़ गई है. कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को चुनाव प्रचार के लिए उडुपी पहुंच रहे हैं. उडुपी से ही मोदी चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर उनके इस दौरे की जानकारी दी है.
कर्नाटक बीजेपी की तरफ से किए गए ट्वीट की तस्वीर में कांग्रेस को भी संदेश दिया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई, 2018 को उडुपी पर पहुंचेंगे. पीएम उडुपी के श्रीकृष्णा मठ में पहली बार जाएंगे. मठ के बाद वो उडुपी में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.'
कर्नाटक बीजेपी द्वारा किए गए ट्वीट में टेक्सट मैसेज के अलावा एक तस्वीर भी है, जिसमें अमेरिकी टेलीविजन सिरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक्टर नजर आ रहा है. इस तस्वीर पर लिखा है कि कांग्रेस तैयार हो जाओ, मोदी आ रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है.
वोटिंग के बाद 15 मई को नतीजे आएंगे. गौर हो कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस के पास 122 और बीजेपी के पास 43 सीटें हैं. बता दें कि हाल ही में आए इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ही उभर रही है. लेकिन वह पूर्ण बहुमत से दूर दिखाई पड़ रही है. अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही है.PM Shri @narendramodi will be visiting Udupi on May 1st, 2018. He will be first visiting Udupi's Shri Krishna Mutt, and will later address a massive public rally in Udupi.#ModiIsComing pic.twitter.com/GTaUZghI2w
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 22, 2018
वहीं, पोल के मुताबिक बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है. ये आंकड़ा कर्नाटक में सरकार बनाने के आंकड़े से करीब 30 सीट कम है. देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है. पोल के मुताबिक जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट हासिल कर सकती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अगली सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी.