कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर जाने के बाद अब नई सरकार के गठन के लिए हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीएस येदियुरप्पा आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शुक्रवार सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बताया कि वह आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Shri @BSYBJP will take oath as CM of Karnataka today evening at 6 pm
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) July 26, 2019
राज्यपाल से मुलाकात कर बीएस येदियुरप्पा ने 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को भी न्योता दिया गया है.
इससे पहले जब 2018 में राज्य में चुनाव हुए तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री बने लेकिन उनका कार्यकाल सिर्फ ढाई दिन ही चल सका और बाद में कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से CM बन गए.
बीएस येदियुरप्पा खुद चाहते थे कि वे आज ही CM पद की शपथ लें. इस बीच भाजपा बागी विधायकों से संपर्क साधने की कोशिश में है, क्योंकि भाजपा को लगता है कि कांग्रेस भी बागियों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी. अगर आज शपथ ग्रहण समारोह होता है तो सिर्फ बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
एक तरफ बीएस येदियुरप्पा मांग कर रहे हैं कि उन्हें आज ही शपथ दिलवाई जाए. वहीं राजभवन के सूत्रों की मानें तो कुछ ही घंटों में शपथ समारोह करना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि पास प्रिंट कराने होंगे और बाकी तैयारियां भी करनी होंगी. हालांकि, बाद में तय हुआ कि शपथ दोपहर 12.30 बजे नहीं बल्कि शाम 6 बजे होगी.
Bengaluru: BJP leader BS Yeddyurappa arrives at Raj Bhavan, to stake claim to form government. pic.twitter.com/uT1UmWFrsg
— ANI (@ANI) July 26, 2019
BS Yeddyurappa, BJP, #Karnataka: I am going to meet the Governor today at 10am to stake claim to form the government and I will request him to hold oath ceremony today itself. pic.twitter.com/8cSQ5p8Ph2
— ANI (@ANI) July 26, 2019
इससे पहले कहा जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी बागी विधायकों को लेकर स्पीकर रमेश कुमार के फैसले का इंतजार करना चाहती है. लेकिन अब अचानक शुक्रवार सुबह सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई.
बता दें कि 24 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की सरकार विश्वास प्रस्ताव पास नहीं कर पाई थी. कांग्रेस-जेडीएस को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे. ऐसे में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ.
गुरुवार को ही कर्नाटक बीजेपी के नेताओं ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में कर्नाटक के नेताओं ने अमित शाह को राज्य के हालात की जानकारी दी थी.
तीन बागी हो चुके हैं अयोग्य करार
अगर बागियों की बात करें तो स्पीकर ने गुरुवार शाम को तीन विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था. स्पीकर ने इन 3 विधायकों को विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल तक के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. ये विधायक मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने तक यानी 2023 तक अयोग्य रहेंगे. अयोग्य घोषित होने वाले कांग्रेस के दो बागी रमेश जारकिहोली और महेश कुमातल्ली के अलावा एक निर्दलीय विधायक आर शंकर हैं.