scorecardresearch
 

पेपर लीक करने के आरोप में रेलवे अधिकारी समेत 15 गिरफ्तार

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य निगरानी इंस्पेक्टर और 14 अन्य लोगों को बेंगलुरू में रेलवे परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी सीबीआई ने रविवार को दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य निगरानी इंस्पेक्टर और 14 अन्य लोगों को बेंगलुरू में रेलवे परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी सीबीआई ने रविवार को दी.

Advertisement

सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि इंस्पेक्टर और अन्य लोगों को सहायक लोको पायलट, दूरसंचार ग्रेड-3 और तकनीशियन ग्रेड-3 की भर्ती के लिए कर्नाटक में विभिन्न जगहों पर होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले एक वकील को भी दबोचा गया है. सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. उनके पास से कुछ नकदी और अन्य प्रकार के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
Advertisement