scorecardresearch
 

ज्वेलर बोला- नेताओं को रिश्वत देते-देते थक गया, जा रहा आत्महत्या करने, CM ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. ज्वेलरी शो रूम आईएमए ज्वेल्स के मालिक का ऑडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मामले में जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं.  

Advertisement
X
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो)

Advertisement

कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. ज्वेलरी शो रूम आईएमए ज्वेल्स के मालिक का ऑडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मामले में जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं.   

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में आईएमए ज्वेल्स के प्रबंध निदेशक मोहम्मद मंसूर को यह कहते सुना जा रहा है कि उनकी कंपनी आर्थिक तंगी से गुजर रही है. इसकी वजह से वह आत्महत्या करने जा रहे हैं. मोहम्मद मंसूर ने कहा कि वह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देते-देते थक गए हैं.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, 'आईएमए ज्वेल्स का मुद्दा गंभीर है. सरकार निवेशकों की स्थिति समझ सकती है. हमने गृह मंत्री एमबी पाटिल से भी इस मामले में बात की है. मामला केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की है कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाए या केंद्रीय अपराध शाखा इस मामले की तहकीकात करे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एक निवेशक मोहम्मद जामील ने कहा, 'ऑडियो में मंसूर खान कह रहे हैं कि इसमें कुछ मंत्री भी शामिल हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें सजा दिया जाना चाहिए. वे हमारे पैसे लौटा दें. सरकार को इसमें कड़ी कार्रवाई करनी होगी.'

एक अन्य निवेशक काशीव ने कहा कि साल भर पहले उन्होंने करीब 25 लाख रुपये का निवेश किया था. लेकिन पिछले 9 महीनों में उन्हें सिर्फ 2-3 फीसदी का लाभ हुआ है. उन्होंने बताया, विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आईएमए ज्वेल्स का कहना है कि बहुत मुश्किल से पैसे आ रहे हैं.

वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री एमबी पाटिल ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि सरकार इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, 'IMA ज्वेल्स एक लिमिटेड कंपनी है जिसमें प्रत्येक निवेशक एक शेयरधारक है. जिन्होंने निवेश किया वे सोने का कारोबार कर रहे थे, लेकिन अब इसमें क्रप्शन का मामला सामने आया है. हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है.'

Advertisement
Advertisement