scorecardresearch
 

कर्नाटक के CM येदियुरप्पा पहुंचे मंदिर, सोमवार को साबित करना है बहुमत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को चेलवा नारायण स्वामी मंदिर में पूजा की. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. अब कर्नाटक विधानसभा में उन्हें सोमवार को विश्वासमत साबित करना है.

Advertisement
X
बीएस येदियुरप्पा ने चेलवा नारायण स्वामी मंदिर में पूजा की (ANI)
बीएस येदियुरप्पा ने चेलवा नारायण स्वामी मंदिर में पूजा की (ANI)

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को चेलवा नारायण स्वामी मंदिर में पूजा की. यह मंदिर मांड्या में स्थित है. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. अब कर्नाटक विधानसभा में उन्हें सोमवार को विश्वासमत साबित करना है.

कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को राजभवन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. राज्य के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "राज्यपाल ने येदियुरप्पा को राजभवन के विशाल लॉन में एक सादे समारोह में शाम करीब 6:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई."

राज्य के मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने समारोह का संचालन किया जिसकी शुरुआत और अंत में राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई.

सफेद सफारी सूट में अपने कंधों पर हरे रंग की शॉल लिए 75 वर्षीय येदियुरप्पा ने पुलिस अधिकारियों सहित राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, विशेष आमंत्रित लोगों और शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में भगवान के नाम पर कन्नड़ भाषा में शपथ ली. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच पार्टी के सैकड़ों नेता, विधायक, कैडर और येदियुरप्पा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.

Advertisement

शिवमोगा जिले के क्षेत्र मलनाड निवासी येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर चौथी बार शपथ ली. इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के प्रमुख नेताओं में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के. जी. बोपैया, पूर्व मंत्री बसवराज बोम्मई, बी.आर. श्रीरामुलि और जी. करुणाकर रेड्डी शामिल रहे.

इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर येदियुरप्पा ने अपने दोनों हाथों से जीत का संकेत देकर मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया सहित कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के नेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.

Advertisement
Advertisement