कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जारी बेलगाम बॉर्डर विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने चुप्पी तोड़ी है. बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा, महाजन कमिशन के मुताबिक यह साफ है कि कौन सा हिस्सा महाराष्ट्र का और कौन सा हिस्सा कर्नाटक का है. इस तरह का विवाद पैदा करना उचित नहीं है.
येदियुरप्पा ने कहा कि हम महाराष्ट्र को एक भी इंच जमीन भी नहीं देंगे. बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच बेलगाम बॉर्डर विवाद पर राजनीति गरमा रही है.
Karnataka CM BS Yediyurappa on Belgaum border dispute between Karnataka&Maharashtra: As per Mahajan Commission it is clear which part has been given to Maharashtra & Karnataka. Creating this sort of controversy is not fair. Will not give not even single inch of land. pic.twitter.com/FNNvKwN4b0
— ANI (@ANI) December 30, 2019
बेलगाम विवाद को लेकर महराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का पुतला फूंका. इसके अलावा कोल्हापुर से कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन की बस सेवा को एहतिहयातन बंद कर दिया गया. दोनों राज्यों के बीच बेलगाम जिले को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर शनिवार की रात यह फैसला लिया गया.
गौरतलब है कि बेलगाम पर महाराष्ट्र की ओर से दावा किया जाता है कि इस इलाके में मराठी भाषी लोगों की आबादी ज्यादा है, लेकिन यह जिला अभी कर्नाटक में आता है.