scorecardresearch
 

आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे CM कुमारस्वामी, दिया मुआवजा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंगलवार को आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे. इस किसान ने पानी की कमी के कारण आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सीएम कुमारस्वामी को एक वीडियो मैसेज भेजा था. सीएम ने किसाने के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.

Advertisement
X
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो-फेसबुक)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फाइल फोटो-फेसबुक)

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंगलवार को आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे. इस किसान ने पानी की कमी के कारण आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सीएम कुमारस्वामी को एक वीडियो मैसेज भेजा था. सीएम ने किसाने के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.

भीषण गर्मी की वजह से देश के कई हिस्सों में किसानों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है. महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य में कई इलाकों में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मंगलवार को जिस आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे उसने पानी की कमी के कारण ही इतना कठोर कदम उठाया था.

मृतक किसान परिवार से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं किसान सुरेश की मृत्यु से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अपने इलाके में स्थित झील को पानी से भरने की मांग की थी. मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे इस तरह के कदम न उठाएं. अगले सप्ताह से अफसर गांवों में जाएंगे, वहां ठहरेंगे और किसानों से उनकी समस्याएं सुनेंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.'

Advertisement

बहरहाल, इधर भारत में गर्मी के प्रकोप और पानी की कमी ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि एक शख्स ने 3 बेटियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है. उत्तर प्रदेश के हाथरस के इस शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी क्योंकि उन्हें पीने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं मिल रहा है.

हाथरस जिला के हासयान ब्लॉक में एक किसान चंद्रपाल सिंह इलाके में खारा पानी आने की शिकायत करने के लिए कई दिनों से सरकारी अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम ये पानी नहीं पी सकते. मेरी बेटियां जब भी ये पानी पीती हैं, उन्हें उल्टी हो जाती है. पानी में अत्यधिक नमक होने के कारण फसलें भी नष्ट हो रही हैं. अपने परिवार को बोतल बंद पानी पिलाने की मेरी हैसियत नहीं है. मेरी गुजारिशों से अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और अब मैंने प्रधानमंत्री से अपना तथा अपनी नाबालिग बेटियों का जीवन खत्म करने की अनुमति मांगी है."

Live TV

Advertisement
Advertisement