scorecardresearch
 

कर्नाटक: थोड़ी देर में सिद्धरमैया सरकार में जुड़ेंगे 13 नए चेहरे, बाहर होंगे 14 मंत्री

कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने बताया, 'हमने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उन सभी नामों पर चर्चा की, जिन्हें हटाया जाना और शामिल किया जाना है.'

Advertisement
X
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया
कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया

Advertisement

कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने के तीन साल से भी ज्यादा समय के बाद सिद्धरमैया रविवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करेंगे. विभिन्न मंत्रियों पर लग रहे आरोपों के बीच प्रशासन को अच्छी छवि देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

जल्द तैयार होगी लिस्ट
कांग्रेस प्रमुख से मुलाकात के बाद सिद्धरमैया ने बताया, 'हमने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उन सभी नामों पर चर्चा की, जिन्हें हटाया जाना और शामिल किया जाना है. हमने उन्हें राजी कर लिया है. हाई कमान ने फेरबदल करने के लिए मुझे अधिकृत किया है.’ उन्होंने कहा, ‘एक-दो दिन में सूची तैयार कर ली जाएगी और इसे राज्यपाल को सौंप दिया जाएगा.’ इससे पहले सिद्धरमैया ने इस मामले पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से चर्चा की थी.

Advertisement

जाति और क्षेत्रीय कारकों का संतुलन बनाना लक्ष्य
सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कम से कम 10-14 मंत्रियों को कैबिनेट से हटाने और युवा विधायकों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल करने का प्रस्ताव किया है, ताकि जाति और क्षेत्रीय कारकों का संतुलन बनाया जा सके. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वर और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह इस बैठक में मौजूद थे.

मीटिंग में मौजूद रहे गुलाम नबी आजाद
साल 2014 में कर्नाटक में कांग्रेस के मामलों के प्रभारी रहे गुलाम नबी आजाद बाद में इस बैठक में शामिल हुए. हाल ही में चार राज्यों विशेषकर असम में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद सरकार को दुरस्त करने के लिए यह कवायद की जा रही है. केरल और असम में सत्ता से बाहर होने के बाद कर्नाटक अकेला ऐसा बड़ा राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है.

सिद्धारमैया मंत्रिमंडल से 14 मंत्रियों की रवानगी तय मानी जा रही है. वहीं 13 नए चेहरे सरकार में शामिल किए जा रहे हैं. जाने वालों के नाम हैं -

1. श्रीनिवास प्रसाद

2. बाबूराव चिंचांसुर

3. विनय कुमार सोराके

4. शमानुर शिवशंकरप्पा

5. परमेश्वर नाइक

6. कमरुल इस्लाम

7. किम्माने रत्नाकर

8. अंबरिश

9. दिनेश गुंडुराव

10. सतीश जाखोली

Advertisement

11. एस आर पाटिल

12. अभय चंद्र जैन

13. शिवराज तंगादागी

14. मनोहर तहसीलदार

दूसरी ओर, सरकार में इन नामों के शामिल होने और रविवार शाम शपथ ग्रहण करने की बात कही जा रही है-

1. कागोडू थिम्मप्पा

2. रमेश कुमार

3. बासवराज रायारेड्डी

4. एसएस मल्लिकार्जुन

5. प्रमोद माध्वाराज

6. तनवीर सैत

7. प्रियंक खड़गे

8. रुद्रप्पा लामनी

9. एच वाय मेती

10. रमेश झारखियोली

11. संतोष लाड

12. एम आर सीताराम

13. ईश्वर खंडरे

Advertisement
Advertisement