scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस का आरोप, 10 करोड़ में विधायक खरीद रहे हैं बीजेपी नेता येदियुरप्पा

वेणुगोपाल ने कहा कि विश्वास प्रस्ताव के वक्त भी हमने येदुरप्पा का एक ऑडियो सुना था. हम प्रधानमंत्री से जवाब चाहते हैं क्योंकि बातचीत में उनका नाम लिया गया है. क्या वो कोई कार्रवाई करेंगे? ये 200 करोड़ कहां से आने वाले हैं? क्या ये काला धन है?

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (ANI)
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (ANI)

Advertisement

कांग्रेस महासचिव और अलपुझा के सांसद केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा पर हमला बोला. वेणुगोपाल ने एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा कि येदियुरप्पा हर विधायक को 10 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं और उनकी बातचीत से साफ है कि 18 विधायक इसमें शामिल हैं.

कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि येदियुरप्पा का ऑफर 200 करोड़ का है, वे 12 विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं और इसमें 6 विधायकों को अलग-अलग बोर्ड में चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया गया है.  

वेणुगोपाल के मुताबिक, 'वे (येदियुरप्पा) विधायकों के इस्तीफा देने के बाद उनके चुनाव का खर्च उठाने का भी ऑफर दे रहे हैं. उन्होंने अपने विधायकों को अयोग्य घोषित न करने के लिए स्पीकर को 50 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव दिया है. ऑडियो क्लिप में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी नाम है जिन्होंने येदियुरप्पा को सारा बंदोबस्त करने का जिम्मा दिया है.'

Advertisement

वेणुगोपाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह की गंदी राजनीति का खुलासा करता है जो कर्नाटक की सरकार अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंन कहा, 'येदियुरप्पा प्रति विधायक की कीमत 10 करोड़ बता रहे हैं. यानी 18 विधायकों के हिसाब से लगभग 200 करोड़ की रकम बनती है. एक दर्जन मंत्री बनाने की बात कह रहे हैं. विधायकों को आगामी चुनाव में भी 10 करोड़ रुपया देने की बात कही जा रही है. ये सब बेहद से सनसनीखेज है. स्पीकर को 50 करोड़ की पेशकश की बात कही जा रही है.'

वेणुगोपाल ने कहा कि 'विश्वास प्रस्ताव के वक्त भी हमने येदुरप्पा का एक ऑडियो सुना था. हम प्रधानमंत्री से जवाब चाहते हैं क्योंकि बातचीत में उनका नाम लिया गया है. क्या वो कोई कार्रवाई करेंगे? ये 200 करोड़ कहां से आने वाले हैं? क्या ये काला धन है? जो भी हो, कर्नाटक सरकार चलती रहेगी.'

वेणुगोपाल के बाद रणदीप सुरजेवाला ने भी प्रेस को संबोधित किया और कहा कि 'सत्ता के हवस में राजनीति में नई गिरावट देखने को मिली है. प्रधानमंत्री और अमित शाह की भूमिका यकीन के घेरे में है. मोदी, शाह, येदियुरप्पा का 'गैंग्स ऑफ थ्री' षड्यंत्र कर चुनी हुई कर्नाटक सरकार को गिराना चाहते हैं.'

Advertisement

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस के चार बागी और कुछ असंतुष्ट विधायकों की वजह से एच.डी. कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. पार्टी के व्हिप को नकारते हुए कांग्रेस के 10 विधायक बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में मौजूद नहीं थे. कर्नाटक में बजट सत्र चल रहा है जो 10 दिन तक चलेगा. बागी विधायकों में गोकक के विधायक रमेश जरकोली, अथानी के महेश कुमातल्ली, चिनचोली के विधायक उमेश जाधव और बेल्लारी के विधायक बी. नागेंद्र के नाम शामिल हैं जिनसे कोई संपर्क नहीं बन पा रहा है.

उधर कांग्रेस ने अपने चार बागी विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया ने कहा, "हमने उन चार विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है जिन्होंने सदन के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पार्टी व्हिप की अवहेलना की और शुक्रवार को पार्टी की विशेष बैठक से नदारद रहने का निर्णय लिया." हालांकि इन चारों विधायकों ने सिद्धारमैया के भेजे नोटिस का जवाब दिया है लेकिन सीएलपी का एक सुर में फैसला है कि इन विधायकों के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement