कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार पर नाराजगी छलकने के बीच कांग्रेस कैबिनेट विस्तार का विचार कर रही है. जिसके तहत राज्य के पार्टी नेता जल्द ही पार्टी आलाकमान से इस मसले पर चर्चा कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेता 18 जुलाई को नई दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं. दरअसल, कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिले मंत्री पदों में से छह अब भी खाली हैं, जिन्हें भरने पर विचार हो रहा है.
उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने रविवार को बताया कि दिल्ली यात्रा के दौरान हम अपने नेतृत्व के साथ चर्चा की कोशिश करेंगे. परमेश्वर कैबिनेट विस्तार और बोर्ड एवं निगमों के प्रमुखों की नियुक्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
मई में एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी. गठबंधन समझौते के तहत कांग्रेस को 22 मंत्री पद और जेडीएस को 12 पद मिलना तय हुआ था. छह जून को हुए कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रियों के छह और जेडीएस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है.
सीएम बनकर खुश नहीं हैं कुमारस्वामी
कर्नाटक में गठबंधन सरकार चलाना एच डी कुमारस्वामी के लिए बोझ बनता जा रहा है. जनता की अपेक्षाओं के दबाव तले दबे मुख्यमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह सीएम की कुर्सी पर बैठक खुश नहीं हैं.
कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं भगवान विषकंठ (नीलकंठ) की तरह जहर पी रहा हूं. आप सभी मेरे सीएम बनने से खुश होंगे, लेकिन मैं खुश नहीं हूं.' कुमारस्वामी किसानों की कर्ज माफी के बाद आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'यह सही है कि चुनाव से पहले मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता था और लोगों से बहुत सारे वादे किए थे. लोग अब खुश हैं, लेकिन मैं नहीं हूं.'