कर्नाटक में बागी विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार को तैयार हो गए हैं. शनिवार सुबह कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर नागराज को मनाने पहुंचे. नागराज से मुलाकात के बाद डीके शिवकुमार ने दावा किया कि नागराज अपने इस्तीफे पर फिर से सोचने को तैयार हो गए हैं.
शिवकुमार और परमेश्वर के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बागी विधायक एमटीबी नागराज से सिद्धारमैया के बेंगलुरु स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस नेता जमीर अहमद खान भी मौजूद रहे. उधर, विधायक नागराज ने कहा है कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उदास और दुखी होकर इस्तीफा दिया था, लेकिन अब पार्टी नेताओं के सामने अपना पक्ष रखने के बाद वे अपने फैसले पर फिर से सोचेंगे.
Karnataka CM HD Kumaraswamy, rebel Congress MLA MTB Nagaraj, and Congress leader Zameer Ahmed Khan at the residence of Congress Legislature Party (CLP) leader Siddaramaiah's residence in Bengaluru pic.twitter.com/uIxlghJ44k
— ANI (@ANI) July 13, 2019
नागराज ने कहा कि वे इस्तीफा देने वाले दूसरे विधायक के सुधाकर से भी बात करेंगे. बुधवार (11 जुलाई) को विधायक एमटीबी नागराज और के सुधाकर राव ने इस्तीफा दिया था.
Rebel Congress MLA MTB Nagaraj: Situation was such that we submitted our resignations but now DK Shivakumar and others came and requested us to withdraw resignations,I will speak to K Sudhakar Rao& then see what is to be done,after all I have spent decades in Congress. #Karnataka pic.twitter.com/6M3Xi8zKkB
— ANI (@ANI) July 13, 2019
डीके शिवकुमार से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज ने कहा, "हालात ऐसे हो गए थे कि हमें अपना इस्तीफा देना पड़ा था, लेकिन अब डीके शिवकुमार और दूसरे नेता हमारे पास आए हैं और हमसे अनुरोध किया है कि हम अपना इस्तीफा वापस ले लें, मैं सुधाकर राव से बात करूंगा फिर देखते हैं क्या किया जा सकता है, आखिरकार हमनें कई दशक कांग्रेस में गुजारे हैं." नागराज ने कहा कि उन्होंने पूर्व सीएम सिद्धारमैया से फोन पर बात की है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपना फैसला बताएंगे.
कांग्रेस के बागी विधायकों को मना रहे डीके शिवकुमार ने नागराज से मुलाकात के बाद कहा कि हमें साथ जीना और साथ मरना चाहिए, क्योंकि हमनें 40 साल तक कांग्रेस फैक्ट्री के लिए काम किया है. डीके शिवकुमार ने कहा, "हर परिवार में उतार-चढ़ाव होता है, हमें सब कुछ भूलाकर आगे बढ़ना चाहिए, हमें खुशी है कि एमटीवी नागराज ने हमें भरोसा दिलाया है कि वे हमारे साथ रहेंगे." बता दें कि कांग्रेस के 79 विधायकों में से 13 ने इस वक्त इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.DK Shivakumar, Congress: We should live together and die together because we have worked for 40 years for the party, there are ups and downs in every family. We should forget everything and move forward. Happy that MTB Nagaraj(rebel MLA) has assured us he will stay with us pic.twitter.com/hTd2L4rO2J
— ANI (@ANI) July 13, 2019