scorecardresearch
 

कर्नाटकः कांग्रेस-JDS गठबंधन में घमासान, एमबी पाटिल को दिल्ली किया गया तलब

कर्नाटक की गठबंधन सरकार में जारी खींचतान के बीच कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एमबी पाटिल को दिल्ली तलब किया गया है. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पाटिल के समर्थन में पार्टी के सात से आठ विधायक हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता पाटिल और कुमारस्वामी
कांग्रेस नेता पाटिल और कुमारस्वामी

Advertisement

कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार में जारी खींचतान के बीच कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एमबी पाटिल को दिल्ली तलब किया गया है. कांग्रेस हाईकमान द्वारा तलब किए जाने के बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पाटिल के समर्थन में पार्टी के सात से आठ विधायक हैं. माना जा रहा है कि ये नाराज विधायक भी पाटिल के साथ दिल्ली को रवाना हो गए हैं.

पूर्व मंत्री एमबी पाटिल को लिंगायत का बड़ा नेता माने जाते हैं. वो कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने से नाराज हैं. पाटिल सिंचाई मंत्रालय की मांग कर रहे थे. उनको कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार भी माना जा रहा है. पाटिल इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही उस अफवाह को उछाला जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि लिंगायत वोट की वजह से कांग्रेस चुनाव में हारी.

Advertisement

नाराज पाटिल को मनाने की कवायद

पाटिल के एक करीबी नेता का कहना है कि कांग्रेस ने लिंगायत बहुल 90 सीटों में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि साल 2008 में पार्टी को सिर्फ 26 सीटों पर ही जीत मिली थी. उस समय चुनाव लिंगायत की अस्मिता को लेकर लड़ा गया था. इसके अलावा जब साल 2013 में लिंगायत वोट बंट गया, तब हम 56 सीटों पर जीते. इस लिहाज से लिंगायत बहुल इलाके में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बुरा नहीं रहा.

पाटिल के अलावा विधायक एनए हैरिस समेत कई कांग्रेस विधायक नाराज चल रहे हैं. हैरिस को मंत्री पद दिए जाने की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी भी की. इसके बाद हैरिस को मनाने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर उनके घर पहुंचे.

इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का कहना है कि कुछ टेंशन जरूर है, लेकिन हमें उम्मीद है कि कांग्रेस नेता सही निर्णय लेंगे.

मालूम हो कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मौजूदगी में राज्यपाल वजुभाई वाला ने 25 विधायकों को  कैबिनेट के मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. कर्नाटक कैबिनेट में जेडीएस के नौ और कांग्रेस के 14 विधायक शामिल हुए. वहीं मायावती की पार्टी बसपा के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.

Advertisement

बांटे गए विभाग

इस बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. उन्होंने वित्त, खुफिया, सूचना एवं जनसंपर्क, ऊर्जा और कपड़ा समेत अन्य विभाग को अपने पास रखा है.

कांग्रेस के रमेश जरकीहोली को म्युनिसिपैलिटी विभाग, सी पुत्तरंगा शेट्टी को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और जयमाला को महिला एवं शिशु विकास और कन्नड कल्चर विभाग दिया गया है. इसके अलावा जेडीएस के वेंकटराव को पशुपालन विभाग और निर्दलीय आर शंकर को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
Advertisement